PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-ट्रक और इको कार की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार बुरी तरह से पिचक गई। हादसा जोधपुर के मथानिया क्षेत्र में देर रात दो बजे के आस-पास की है।
Asi बंशीलाल ने बताया कि हादसे में पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई। उनकी बॉडी को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है।इको कार में जितेंद्र सोनी और उनकी पत्नी ओसियां की तरफ आ रहे थे। उम्मेद नगर के पास स्टेट हाईवे पर सामने से गाजर से भरा ट्रक आ रहा था। इस दौरान एक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक का बैलेंस बिलड़ गया और कार से टक्कर हो गई।
ट्रक की टक्कर से कार पूरी तरह पिचक गई और पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
