PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार की ओर से रेंज के पुलिसकर्मियों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में हाल ही में तबादलों पर बैन हटाने के बाद जारी हुई सूचियां में अलग-अलग जगह पर पदस्थापित होने वाले पुलिसकर्मियों को भव्य स्वागत सत्कार के समारोह से दूर रहने की सलाह दी गई है।
आदेश में बताया गया कि कई बार इन स्वागत सत्कार समारोह की आड़ में असामाजिक तत्व और आपराधिक तत्व पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। बाद में भविष्य में इसका लाभ भी उठा सकते हैं। वहीं कई बार इस तरह की परिस्थितियों के चलते पुलिस की छवि भी खराब होती है और आम जनमानस पर भी असर पड़ता है। ऐसे में पुलिस कर्मियों को इस आदेश के जरिए इस तरह के भव्य स्वागत सत्कार समारोह से दूर रहने की सलाह दी गई है।
IG विकास कुमार की ओर से जारी आदेश में बताया कि कई बार किसी पुलिसकर्मी का ट्रांसफर होने या नई जगहों पर पुलिसकर्मी के ज्वाइन करने के समय भव्य समारोह रखे जाते हैं, जबकि इसे सीमित रखना चाहिए, क्योंकि भव्य समारोह की आड़ में अलग-अलग संगठन से जुड़े लोग स्वागत के लिए आते हैं। इस दौरान आपराधिक तत्व के लोग भी पुलिस कर्मियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। जिनका पुलिस की छवि पर भी असर पड़ता है। इसलिए पदभार ग्रहण, विदाई समारोह, स्वागत और सम्मान समारोह जैसी औपचारिकता को सीमित रखना चाहिए।