PALI SIROHI ONLINE
तीन रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनें होगी रद्द
जोधपुर,13 सितंबर।अपर्याप्त यात्री भार तथा परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा तीन जोड़ी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन रद्द किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कम यात्री भार और परिचालनिक प्रतिबंधों के कारण ट्रेन 04873/04874 जोधपुर-आशापुरा गोमट- जोधपुर मेला स्पेशल 14 से 20 सितंबर,ट्रेन 04739/04740, लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 15 व 16 सितंबर तथा ट्रेन 04865/04866,भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 16 से 20 सितंबर तक रद्द की जा रही है।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल