PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर स्पेशल नंबरों से संचालित 18 ट्रेनों को पहली जनवरी से फिर से नियमित नंबरों से चलाया जाएगा। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल पर चलने वाली 18 डेमो व आईसीएफ रैक वाली ट्रेनों को 1 जनवरी 2025 से ‘0’ नंबर सिस्टम की जगह नियमित नंबरों से संचालित किया जाएगा।
– ट्रेन 04825, जैसलमेर-भगत की कोठी स्पेशल अब नियमित नंबर 74843 से तथा ट्रेन 04826, भगत की कोठी-जैसलमेर स्पेशल अब नियमित नंबर 74844 से संचालित होगी।
-ट्रेन 04827, परबतसर-मकराना स्पेशल अब नियमित नंबर 74845 तथा ट्रेन 04828, मकराना-परबतसर स्पेशल अब नियमित नंबर 74846 से संचालित होगी।
-ट्रेन 04839, भगत की कोठी-बाड़मेर स्पेशल अब नियमित नंबर 74839 तथा ट्रेन 04840, बाड़मेर-भगत की कोठी स्पेशल अब नियमित नंबर 74840 से संचालित होगी।
– ट्रेन 04841, भगत की कोठी-भीलड़ी स्पेशल अब नियमित नंबर 74841 से तथा ट्रेन 04842, भीलड़ी-भगत की कोठी स्पेशल अब नियमित नंबर 74842 से संचालित होगी।
– ट्रेन 04843, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल अब नियमित नंबर 54813 तथा 04844, बाड़मेर-जोधपुर अब नियमित नंबर 54814 से संचालित होगी।
-ट्रेन 04845, जोधपुर-बिलाड़ा स्पेशल अब नियमित नंबर 54825 तथा 04846, बिलाड़ा-जोधपुर अब नियमित नंबर 54826 से संचालित होगी।
– ट्रेन 04871, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल अब नियमित नंबर 74801 तथा 04872, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल अब नियमित नंबर 74802 से संचालित होगी।
– ट्रेन 04881, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल अब नियमित नंबर 54881 तथा 04882, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल अब नियमित नंबर 54882 से संचालित होगी।
-ट्रेन 04883, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड स्पेशल रेल बस अब नियमित नंबर 74811 तथा 04884, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी स्पेशल रेल बस अब नियमित नंबर 74812 से संचालित होगी।
बता दें कि इन ट्रेनों के संचालन समय और ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नही किया जा रहा है।