
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर-नागौर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस और गलत दिशा में आए ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में 13 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
करवड़ पुलिस ने बताया- दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब नागौर डिपो की बस गंगाराम प्याऊ इलाके में पहुंची थी, तभी सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर चालक शराब के नशे में था। डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस ने क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के नेतृत्व में मेडिकल टीम पहले से तैयार थी। घायलों में वीरेंद्र, जितेंद्र, इश्तियाक अहमद, यास्मीन, किस्तूर राम, झूमरू देवी, प्रियंका, जसोदा, नरेंद्र, भगवान राम, पप्पूदेवी और पोकरराम सहित अन्य शामिल हैं। एमडीएमएच में भर्ती इश्तियाक अहमद ने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्य घायल हुए हैं, लेकिन अब खतरे से बाहर हैं। एक अन्य घायल जनूदेवी, जो खींवसर से जोधपुर जा रही थीं, के पैर में चोट आई है।


