
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। आटा-साटा में हुआ रिश्ता टूटने के बाद भी युवती से बातचीत करने पर युवक को बुरी तरह से पीटा गया था। मामला फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र का था।
इस मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी बाजार में परेड निकाली। इनमें मुख्य आरोपी श्रवणराम विश्नोई सहित तीनों आरोपियों की मतोड़ा कस्बे में मेडिकल के दौरान बाजार में पैदल ले गए। मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह था मामला
दरअसल, लक्ष्मणनगर चाडी निवासी ट्रक चालक पीड़ित राजाराम विश्नोई के साथ ये पूरा घटनाक्रम हुआ था। उसके भाई अशोक विश्नोई ने मतोड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। उसमें बताया गया कि राजाराम 23 मई की रात जोधपुर से अपने गांव लक्ष्मणनगर लौट रहा था। रास्ते में लाखेटा भारतमाला पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे श्रवणराम विश्नोई और उसके तीन साथियों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने राजाराम का अपहरण कर उसे कार में डाल शिवनगर मतोड़ा के सुनसान रेतीले इलाके में ले गए। वहां उसे निर्वस्त्र कर बेल्ट, पाइप और सरियों से रातभर बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसे जबरन पेशाब भी पिलाया और इस अमानवीय घटना का वीडियो बनाकर शेयर किया था।
नकदी तो लूटी ही, ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर लिए 6 हजार रुपए
मारपीट के दौरान आरोपियों ने राजाराम से तीन लाख रुपए की मांग की। असमर्थता जताने पर उसके मोबाइल फोन से 6,000 रुपए ट्रांसफर कर लिए और जेब में रखे 62,500 रुपए, आधार कार्ड और अन्य सामान भी लूट लिया। गंभीर रूप से घायल राजाराम को आरोपियों ने मरा समझकर कृष्णनगर सरहद के पास फेंक दिया, जहां से परिजनों ने उसे जोधपुर स्थित एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।
आटा साटा में सगाई, टूटने के बाद भी संपर्क से नाराज थे आरोपी
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एएसपी ब्रजराज सिंह चारण के निर्देशन में मतोड़ा थानाधिकारी दाउद खान और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर श्रवणकुमार पुत्र हडमानाराम, सुमीत्रा का भाई रामरतन पुत्र गोपीराम और सुरजाराम पुत्र हिरकनराम (सभी निवासी लाखेटा, थाना मतोड़ा) को गिरफ्तार कर लिया। चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
एएसपी चारण ने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित और आरोपियों के परिवार के बीच आटा-साटा प्रथा के तहत रिश्ता तय हुआ था, जो बाद में टूट गया। इसके बावजूद पीड़ित युवक और युवती (सुमित्रा) के बीच बातचीत जारी रही, जिससे रंजिश और बढ़ गई। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सुनियोजित ढंग से युवक को बुलाकर घटना को अंजाम दिया।


