PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-सेतरावा के निकटवर्ती गांव सोमेसर में बुधवार को एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भारत बंद के दौरान विवाद हो गया, जिसके बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए। रोष में आकर सोमेसर कस्बे की मुख्य सड़क पर महिलाएं धरने पर बैठ गईं। दरअसल सोमेसर में एससी-एसटी वर्ग के संगठन के कार्यकर्ता बाजार बंद करवा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे लगे पकौड़ी के ठेला चालक से कहासुनी हो गई।
इससे गुस्साए समर्थकों ने ठेले को गिरा दिया। इस दौरान ठेला चालक राकेश जैन पुत्र रामलाल जैन के ऊपर कढ़ाही का गर्म तेल गिर गया, जिससे वह सुलझ गया। घटना के बाद मौके से आरोपी युवक भाग गए। इसके बाद जोधपुर के सोमेसर के व्यापारियों और ग्रामीणों में रोष फैल गया।
ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर घटना के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं और लोग सोमेसर की मुख्य बाजार में धरने पर बैठ गए। मामला बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हैं। लोगों से समझाइश की जा रही हैं। दूसरी ओर घायल ठेला चालक को सोमेसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया है।