PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर और जिले में बुधवार को हुए एससी एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर हुए बंद के दौरान शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सोमेसर में पकोड़े तलने वाले व्यक्ति पर तेल उड़ेल दिया गया। इसको लेकर अब उसके भाई की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें 24 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। बताया कि उन्होंने उनके भाई के साथ मारपीट करते हुए गर्म तेल गिरा दिया। जिससे वह जल गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बंद समर्थकों पलटा था ठेला
बता दें कि बुधवार को बंद समर्थकों ने शेरगढ़ तहसील के सोमेसर गांव में एक पकोड़े का ठेला उलट दिया था। इसमें कढ़ाई में रखा खौलता तेल पकोड़े बेचने वाले राकेश जैन पर गिर गया था। जिससे उसके पांव और शरीर के नीचे का हिस्सा जल गया था। घटना के बाद उसे जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया वहीं बंद समर्थक मौके से भाग गए। अब उसके भाई की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य की तलाश जारी है। राकेश अपने घर के आगे ही पकौड़े बेचकर गुजारा करता था, बंद समर्थकों के तेल उड़ेलने के चलते राकेश के परिवार का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो रहा है।