PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले के देचू थाने में गुरुवार रात एक युवक ने सुसाइड कर लिया। पुलिसकर्मियों को आज सुबह थाने के एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस युवक को रेप के मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। मामले की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी और ग्रामीण पहुंचे।
जानकारी अनुसार मूक बधिर बालिका से रेप के मामले में पुलिस युवक को थाने लेकर आई थी। उसे हवालात में रखने के बजाय एक कमरे में पूछताछ के लिए बिठाया गया था। इस दौरान देर रात अपने गमचे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रात के समय कॉन्स्टेबल भागीरथराम की ड्यूटी थी।
आरोप- 3 दिन पहले पकड़कर लेकर गए थे पुलिसकर्मी मामले में युवक के भाई ने बताया- उसके भाई को तीन दिन पहले पुलिस पकड़कर लेकर गई थी। गुरुवार रात 8:30 बजे वह उसे खाना देकर आया था। तब वह ठीक लग रहा था। उसने कहा कि उस पर मामला दर्ज है लेकिन जांच में सब सामने आ जाएगा।
भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में रात 8 बजे बाद शराब पार्टी शुरू हो जाती है। जब वह थाने से निकलने लगा तोशराब कि बोतलें रखी हुई थी। रात को शराब पीकर पुलिकर्मियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस अधिकारी शंकरलाल चाबा ने थाने में कहा था कि उसके भाई को बचाना है तो पर्सनल थाने आकर मिल ले।
हवालात की जगह कमरे में रखा
युवक को हवालात के बजाय कमरे में रखने को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस 3 दिन पहले घर से लेकर गई थी। हालांकि इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है