PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में ड्यूटी कर घर लौट रहे BLO पर हमले का मामला सामने आया है। हमले में BLO के गर्दन पर चाकू से वार किया है। उसे इलाज के लिए मथुरादास माथुर (MDM) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जहां डॉक्टर की टीम इलाज कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घायल तरुण गौड़ BLO है। मंगलवार शाम सूरसागर से भगत कोठी की तरफ पैदल आ रहे थे। भगत की कोठी ओवरब्रिज से थोड़ा आगे एक टैक्सी चालक ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर टैक्सी चालक ने BLO तरुण की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।
इस दौरान स्थानीय लोग घायल तरुण को इलाज के लिए मथुरादास माथुर हॉस्पिटल ले गए। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने भी मामले की जानकारी ली।
