PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी नगर थाने में टीचर से परेशान नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया। उसने सल्फास की गोलियां खाई थी। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने प्राइवेट स्कूल टीचर के खिलाफ बेटी को मिलने के लिए दबाव बनाने और धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।
परिजनों ने पुलिस को बताया- उनकी बेटी थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। यहां पर प्राइवेट स्कूल के टीचर ने उनकी बेटी को स्कूल में अश्लील इशारा किया। उससे मिलने के लिए दबाव बनाया और धमकी दी। स्कूल संचालक और आरोपी टीचर को भी उलाहना दी।
इसके बावजूद आरोपी नहीं माना। परेशान होकर बेटी ने 5 दिसंबर को सल्फास की गोलियां खा ली। उसे हॉस्पिटल लेकर आए लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच थानाधिकारी देवीचंद ढाका कर रहे हैं।