PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 4 किलो 303 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरूकी है।
जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के सुपरविजन में बिलाड़ा थाना पुलिस ने पूरी कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बिलाड़ा थाने के पास कार्रवाई करते ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। उसके कब्जे से 4 किलो 303 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया है। वहीं आरोपी के कब्जे से ट्रक भी जब्त किया गया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी बाबू सिंह (43) पुत्र गजे सिंह राजपूत निवासी देवलिया पुलिस थाना बनाड़ को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई में बिलाड़ा थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी, उप निरीक्षक भंवरलाल, लखपत राम, कांस्टेबल सुमेर सिंह, राकेश कुमार और बिरमराम शामिल रहे।