PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) और लूणी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने एम्बुलेंस में डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 3 क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।
डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल ने बताया कि सीएसटी
प्रभारी श्याम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है। सूचना के अनुसार, श्रीराम और महेन्द्र, जो धवा जोधपुर के निवासी हैं, गोरधनराम (निवासी शुभदण्ड जोधपुर) के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की बड़े पैमाने पर खरीद, बिक्री और आपूर्ति का धंधा करते हैं। वे एंबुलेंस जैसे दिखने वाले मारुति ईको वैन में सवार होकर पाली से रोहट होते हुए, बीच के रास्तों से धुंधाडा की तरफ आ रहे थे।
कटों में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ था
कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) और लूणी थाना पुलिस ने धुंधाडा के आसपास उत्तेसर रोड पर मिली जानकारी और हुलिए के आधार पर एक सफेद रंग की एम्बुलेंस मारुति ईको वैन को आते हुए देखा। टीम ने सतर्कता से नाकाबंदी कर उसे रोका और घेराबंदी करते हुए उसमें सवार दो युवकों को पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम श्रीराम उर्फ सिकिया और महेन्द्र बताया। इसके बाद एम्बुलेंस की गहन तलाशी ली गई, जिसमें 15 काले कटों में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। इसका कुल वजन 303 किलो 945 ग्राम पाया गया।
चोरी की गाड़ी में कर रहे थे तस्करी
प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ गोरधन राम पुत्र पेमाराम (निवासी दक्षिणी ढाणी शुभदण्ड) के कहने पर मंदसोर, मध्य प्रदेश से चोरी की एम्बुलेंस मारुति ईको वैन में गोरधन राम के लिए ही लाया जा रहा था। इसके बदले में दोनों को परिवहन राशि के रूप में 25-25 हजार रुपए मिलने थे। पुलिस थाना लूणी में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(3), 318(4), 338, 336(3), 340 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


गिरफ्तार किए गए आरोपीः
- श्रीराम उर्फ सिकिया (38) पुत्र देवाराम विश्नोई, निवासी धवा, पुलिस थाना झंवर, जोधपुर पश्चिम। 2. महेन्द्र (25) पुत्र श्रीराम विश्नोई, निवासी हिरणो का टाका, धवा, पुलिस थाना झंवर, जोधपुर पश्चिम ।
