PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में मंगलवार को डांगियावास के खेड़ी सालवा निवासी सुभाष बिश्नोई (19) की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस के हाथ तीसरे दिन भी खाली हैं। सुभाष को गोली मारने वाले दोनों बदमाश व अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
बदमाशों का कोई भी पता नहीं चल पाया है। बासनी थानाधिकारी मोहम्मद सफीक खान ने बताया- सुभाष के चाचा चैनाराम ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। चाचा ने जितेंद्र लेगा, पप्पाराम व नेमीचंद व दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सुभाष की हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश को कारण माना जा रहा है।
गौरतलब है कि 8 सितंबर मंगलवार को दोपहर को बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया फाटा क्षेत्र में सुभाष विश्नोई नाम के युवक से मिलने आए दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुभाष को बदमाशों ने 6 गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
उसकी हत्या के पीछे जितेंद्र लेगा नाम के युवक द्वारा बदमाशों को सुपारी देकर हत्या का आरोप लगाया गया है।
शूटर व साथी की तलाश की जा रही है
बताया जा रहा है कि सुभाष पर गोली चलाने वाला और साथ में आया युवक जितेंद्र लेगा के मिलने वाले थे। पुलिस जितेंद्र लेगा को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है।