PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में पढ़ाई कर रहे MCA स्टूडेंट के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उससे 50 लाख लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जिसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की और सुनसान जगह पर ले जाकर उसे दौड़ाकर हवाई फायर भी किया। इतना ही नहीं स्टूडेंट को बदमाशों ने टॉयलेट पिलाने की भी कोशिश की। घटना को लेकर पीड़ित ने उदय मंदिर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जबरन कार में बैठा कर ले गए
उदय मंदिर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा का एक 22 वर्षीय स्टूडेंट जोधपुर लाचू कॉलेज से एमसीए कर रहा है और वह अपने जीजा के पास रहता है। छात्र ने थाने में वकील मोदी, अशफाक, वजीद खान व सऊद के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि एक साल पहले वकील मोदी नाम के युवक ने उससे दोस्ती की थी।
11 अक्टूबर की शाम को 6 बजे के करीब वह कोचिंग जाने के लिए अपने फ्लैट के नीचे खड़ा था। इस दौरान वकील मोदी एक कार में सवार होकर आया और उसे कार में बैठने के लिए कहा। कार में वजीद व अशफाक बैठे हुए थे। छात्र ने जब कार में बैठाने का कारण पूछा तो वकील मोदी ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया।
सुनसान जगह मारपीट, हवाई फायर कर डराया
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे कार में बैठाकर एक सुनसन जगह ले गए और उसके कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। इसके बाद पीड़ित को दौड़ाकर उसे पीछे हवाई फायर भी किया। साथ ही उसे अपना टॉयलेट पिलाने की भी कोशिश की। आरोपियों ने पीड़ित को छोड़ने के बदले 50 लाख रुपए की डिमांड की।
पीड़ित ने उसके पास कुछ भी पैसा नहीं होने का विश्वास दिलवाया तो उसके बाद बदमाशों ने उसे छोड़ दिया। आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के पास नहीं जाने की भी धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर पुलिस उन्हें पकड़ती है तो जेल से छूटकर आने के बाद उसकी हत्या कर देंगे।