PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले की लोहावट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस अब उससे अवैध स्मैक खरीदने और बेचने के संबंध में पूछताछ कर रही है।
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर 21 अगस्त को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोहावट थाना क्षेत्र के सरहद मोरिया में आरोपी रहमान खान पुत्र अल्लारख मुसलमान निवासी मोरिया लोहावट के घर तलाशी ली। तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ 20.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ लोहावट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। देचू एसएचओ दाऊद खान मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस कार्रवाई में लोहावट थाना अधिकारी शिवराज सिंह भाटी, कांस्टेबल इंद्रराज मीणा, सदामाराम, गोपी किशन, महिला कांस्टेबल गुड्डी शामिल रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी स्मैक को कहां से खरीद कर लाता था और किन जगहों पर सप्लाई किया करता था।