PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-सूरसागर थाना पुलिस ने गेंवा बाइपास पर दुकान से दो करोड़ रुपए की 6.43 लाख नशीली गोलियां जब्त करने के मामले में फरार आरोपी को बालोतरा जिले के सिणधरी से गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) रविन्द्र बोथरा ने बताया कि जालोर जिले की डीएसटी व भीनमाल थानाधिकारी की सूचना पर गत 20 मार्च को गेंवा बाइपास पर दुकान में दबिश दी गई थी, जहां से 41 कर्टन में भरी ट्रोमाडोल की 6,43,200 गोलियां जब्त की गईं थी। जिसकी कीमत बाजार में दो करोड़ रुपए आंकी गई थी। आरोपी योगेन्द्र उर्फ मोंटू मौके से फरार हो गया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी। वह थाने के टॉप-10 वांटेड में शामिल था।
इस बीच, उसके सिणधरी में होने की सूचना मिली। थानाधिकारी मांगीलाल के निर्देशन में एएसआई गजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल धर्माराम व मनीष सिणधरी पहुंचे, जहां तलाश के बाद प्रतापनगर में इन्द्रा कॉलोनी निवासी योगेन्द्र उर्फ मोंटू पुत्र माणकचंद को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसे राजीव गांधी नगर थानाधिकारी को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसे गिरफ्तार किया।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*