PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया हैं।
आदेश में शिक्षा मंत्री के खिलाफ अशोभनीय नारेबाजी करने, उनके खिलाफ जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर हार्डिंग लगाने और शिक्षा मंत्री को पलटुराम जैसे शब्दों का प्रयोग किए जाने के कारण विभाग की छवि धूमल होने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
आदेश के मुताबिक- मेड़तिया का राजकीय प्राथमिक स्कूल बागा सूरसागर से निलंबन होने पर उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ जोधपुर ग्रामीण किया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री दिलावर जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी है। निलंबन के आदेश जारी होने के बाद शिक्षक नेता की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट लिखी, जिसमें बताया कि आज उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया की ओर से पोस्ट और होर्डिंग लगाए गए थे, जिसमें शिक्षा मंत्री दिलावर को पलटूराम कहा गया साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंत्री का विभाग बदलने की मांग भी की गई। पोस्टर सामने आने के बाद पूरे शहर में और जयपुर तक चर्चा का विषय बन गए थे। इसके बाद आनन-फानन में बुधवार रात को शिक्षा विभाग की ओर से सर्किट हाउस और आसपास की जगह से होर्डिंग हटवाए गए थे।
इसके बाद स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग की जॉइंट डायरेक्टर सीमा शर्मा ने डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय पुरुषोत्तम राजपुरोहित को शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए गए थे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए अब मेड़तिया को निलंबित कर दिया गया है। बता दे कि मेड़तिया राप्रावि बागा सूरसागर में अध्यापक लेवल पद पर कार्यरत थे।
बता दे कि एक बार पहले भी शंभू सिंह मेड़तिया ने शिक्षा मंत्री का सर्किट हाउस में प्राइवेट स्कूलों के समर्थन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उनके नाम का चयन होने के बाद भी दूसरे दिन उनके नाम को हटा दिया था उनके खिलाफ 16 सीसीए की चार्जशीट भी जारी की गई थी।