
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में इन्वेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अधिक कमाई का लालच दिया, इसके बाद 46 लाख 40 हजार रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। बाद में पैसे लौटाने के बजाय फोन उठाने बंद कर दिए। इसका पता चलने पर पीड़ित की ओर से पहले साइबर पोर्टल और अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी गई है।
थाने में दी रिपोर्ट में राकेश पुत्र रमेश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बालोतरा और वर्तमान में श्रीराम नगर पीएफ ऑफिस के पास रहते हैं। इसी साल अप्रैल माह की 18 और 19 तारीख को उनके मोबाइल नंबर पर देवराज नाम के व्यक्ति का फोन आया था। उन्होंने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर अच्छे पैसे और मुनाफे का झांसा दिया। बताया कि उनके पास कई कंपनियों के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा कमाने स्कीम है। जिसमें इनवेस्टमेंट कर वो अपना पैसा दो से तीन गुना कर सकते हैं। इस पर उन्होंने रुचि व्यक्त की।
इसके बाद उनके फोन पर देवराज, मानव राजपूत, राज पटेल, विकास और विशाल चावड़ा नाम से अलग-अलग व्यक्तियों ने फोन करके उनकी कंपनी में जुड़कर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने और मुनाफा अधिक दिलाने का वादा किया। उनकी बातों पर आकर उन्होंने एक बालोतरा शाखा में एचडीएफसी बैंक का खाता भी खुलवाया और खाते में 21 अप्रैल को 50000 और 22 अप्रैल को 50000 रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद 26 अप्रैल को उन्होंने इन्वेस्टमेंट का एक विवरण भेजा जिसमें उनकी प्रॉफिट राशि 73 हजार 400 बताई और इसका भुगतान बैंक के जरिए किया।
अधिक पैसे कमाने की लालच में उनका विश्वास बढ़ गया इसके बाद उन्होंने उनकी कंपनी शिवालिक ब्रोकरेज लिमिटेड और अनमोल सेल्स ब्रोकिंग लिमिटेड के जरिए ट्रेडिशनल अकाउंट खोलने को कहा। बताया की ट्रेडिशनल अकाउंट से अपने मूल जमा रकम से दो से तीन गुना राशि के बराबर शेयर ट्रेडिंग कर सकते हैं जिसमें उनका टैक्स भी नहीं लगेगा। उसके कहे अनुसार उसने फिनो बैंक के खाते में अलग-अलग समय पर रुपए जमा करवाए। इस तरह से कुल 46 लाख 40 हजार रुपए की राशि जमा करवा दी गई। इसके बाद प्रॉफिट मांगा गया तो उन्होंने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस पर सबसे पहले पीड़ित ने 23 जून को साइबर क्राइम थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई वहीं अब चौपासनी बोर्ड थाने में मामला दर्ज करवाया गया।