
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को जोधपुर की रातानाडा पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर आरोपी की पहचान की और मुम्बई से धर दबोचा। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बदमाश के खाते में 1 करोड़ 75 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन होने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश और ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया- पिछले साल 10 जुलाई को जोधपुर के ईस्ट पटेल नगर निवासी कालूदास रांकावत (66) पुत्र स्व. भंवरलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि वे एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े थे, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश के लिए रोजाना टिप्स दी जाती थी।
फर्जी ऐप पर निवेश किया
ग्रुप के जरिए उन्हें upstox नामक फर्जी ऐप पर 25 लाख 30 हजार रुपए निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। शुरुआत में 10 लाख रुपए वापस भी मिले, जिससे उनका भरोसा बढ़ा। दोबारा पैसे निकालने पर कोई रकम नहीं मिली। ऐप में उनका बैलेंस 71 लाख रुपए दिखाया जा रहा था, जिसे आरोपियों ने नए आईपीओ में समायोजित करने का झांसा दिया था और अधिक रकम जमा कराने का दबाव बनाया। संदेह होने पर जांच की तो पता चला कि ऐप नकली है और वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।
ठगों की मुंबई में मिली लोकेशन
केस की जांच के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें लखावत के साथ एसआई शिवदेवराम, हेड कॉन्स्टेबल भवानी सिंह व सुभाष सिंह और कॉन्स्टेबल मोहनराम को शामिल किया गया। लगातार टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन करते हुए आखिरकार पुलिस टीम को शातिर ठग के मुंबई होने के संकेत मिले। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई और वहां से पुलिस ने वर्सोवा थानांतर्गत अंधेरी वेस्ट डांगरी गली में कथिन हाउस निवासी स्वराज जितेन्द्र कथिन (30) को धर दबोचा।
अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज
लखावत के अनुसार आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों के थानों में साइबर अपराध से संबंधित करीब 35 मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खाते में एक माह में करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी के लेन-देन हुए हैं। आरोपी और उसके साथी वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर फंसाते थे और फर्जी ऐप के जरिए लाखों की ठगी करते थे। शुरुआत में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिखाकर उनका विश्वास जीतते और फिर बड़ी रकम हड़प लेते थे।