PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर शहर के हाथी चौक क्षेत्र में सोमवार सुबह घर के आगे खड़ी एक स्कूटी में आग लग गई। कुछ ही देर में स्कूटी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। लोगों की जाग होने के बाद स्कूटी की आग पर काबू पाया गया। इधर, आग लगने के बाद मोहल्ले में एक बार सनसनी फैल गई। स्कूटी मालिक ने बदमाशों की ओर से आग लगाने का संदेह जताया है।
हाथी चौक में रहने वाली लेखा पुरोहित ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे उसे पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उसके घर के आगे खड़ी स्कूली में आग लग गई है। इस पर वह और उसके परिजन नीचे आए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग तेज होने से पूरी स्कूटी जल गई। लेखा ने बताया कि स्कूटी में कोई परेशानी नहीं थी जिससे कि अचानक आग लग जाए। स्कूटी को किसी बदमाशों ने आग लगाया गया है। इसको लेकर पुलिस को शिकायत की है।