
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 13 मई से सभी शैक्षणिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ होंगी। इनमें सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर शामिल हैं।
स्थिति में सुधार को देखते हुए जोधपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन भी शुरू कर दिया गया है। बाजार खुलने लगे हैं और लोग अपनी दैनिक दिनचर्या पर लौट रहे हैं। रविवार रात ब्लैकआउट भी नहीं किया गया। हालांकि सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और परीक्षाएं स्थगित रहेंगी।


