PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में तेज सर्दी और शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का संचालन अब सुबह 10 बजे से करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समय परिवर्तन केवल नियमित कक्षाओं के लिए हैं। स्कूलों में पहले से निर्धारित परीक्षाओं का कार्यक्रम यथावत रहेगा। यानी परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही आयोजित होगी।
आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने सभी संस्था प्रधानों, प्रधानाध्यापकों और निजी स्कूल संचालकों को आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो संबंधित संस्था के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह फैसला बच्चों को सुबह की गलन और ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए एहतियातन लिया गया है।

