PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर के सालावास गांव के कुम्हारों का बास में बने तीन मकानों पर बिजली गिरने से नुकसान पहुंचा। इससे मकान में बिजली की वायरिंग जल गई वहीं टीवी, फ्रिज सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। बिजली गिरने की वजह से मकान का पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मकान के कई हिस्सों में दरारें भी आ गई।
बता दें कि आज दिनभर मौसम में बदलाव रहा। इसके चलते शाम चार बजे को सालावास क्षेत्र में भी बादलों की वजह से तीन मकानों में बिजली गिर गई। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन तीनों मकानों को काफी नुकसान पहुंचा।
गांव के लाखाराम, बालाराम व अचलाराम के मकान पर बिजली गिरी। अचानक तेज आवाज के चलते घर में रहने वाले लोग बाहर आ गए। इस दौरान घर में बिजली के तार भी जलने लगे। बिजली गिरने से घर के लोग सहम गए।