PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-साइबर ठगी करने वाले शातिर ठग नए-नए तरीके अपना कर लोगों के बैंक खाता खाली कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 हजार 200 रुपए रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि साइबर पोर्टल पर भुंगरा निवासी परिवादी मूलसिंह ने शिकायत दी थी। बताया कि उसे साइबर ठगों ने एक एपीके लिंक भेजा था। जिस पर गलती से क्लिक किया तो उसके मोबाइल के बैकग्राउंड में एक रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल हो गया। इसके जरिए ठगों ने यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से 41 हजार 200 रुपए निकाल दिए। इस पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण की साइबर सेल के कॉन्स्टेबल दयाल सिंह और पुखराज ने रिफंड की कार्रवाई की।
यादव ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए अलर्ट रहने और किसी भी प्रकार की फ्रॉड की घटना होने पर 1930 या साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की अपील की है।