PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड में शामिल पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा है। जिनके पास से बरामद की गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कई प्रकार के साइबर फ्रॉड से संबंधित ऐप पाए गए।
जोधपुर ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया- रेंज विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है। इसके चलते साइबर फ्रॉड में शामिल संदिग्ध मोबाइल नंबर धारकों की सूचना का संकलन कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। इसको लेकर जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना बिलाड़ा, पीपाड़ शहर और शेरगढ़ हल्का क्षेत्र में रह रहे पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस खाताधारक भागीरथ (22) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल, विनोद (20) पुत्र निंबाराम मेघवाल निवासी खांगटा, रावल राम (20) पुत्र राणाराम मेघवाल निवासी सोलंकिया तला, महीराम (50) पुत्र मंगलाराम विश्नोई निवासी तिलवासनी, महेंद्र नाई (24) पुत्र बाबूलाल निवासी तिलवासनी को गिरफ्तार किया गया।
जोधपुर ग्रामीण के साइबर एक्सपर्ट पुखराज ने बताया- इन लोगों के फोन को साइबर अपराध के लिए काम लिया गया था। जिनके खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की गई। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में एडीसीपी भोपाल सिंह, साइबर सेल एडीसीपी रतन सिंह, निरीक्षक पुलिस IRF दिनेश डांगी, जोधपुर ग्रामीण साइबर सेल के अमानाराम, सेठाराम, किशोर, चंपालाल, गोपाल, गैनाराम, हरेंद्र, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र, प्रकाशचंद्र शामिल रहे।