PALI SIROHI ONLINE
साबरमती सुपरफास्ट आज दो घंटे देरी से रवाना होगी
•जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस रहेगी आंशिक रद्द
जोधपुर। पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड के मध्य जगुदन स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण लिए जा रहे ब्लॉक के चलते जोधपुर से साबरमती स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 20485,जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट 16 नवंबर, रविवार को जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 11.50 बजे से दो घंटे देरी से रवाना होगी।
इसी कार्य के चलते ट्रेन संख्या 14821,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 16 नवंबर को जोधपुर से आबूरोड स्टेशनों के मध्य ही संचालित होगी,ट्रेन आबूरोड से साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। वापसी में ट्रेन 14822, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 17 नवंबर को साबरमती की जगह आबूरोड से प्रस्थान करेगी अर्थात ट्रेन आवागमन में एक दिन के लिए साबरमती से आबूरोड स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
