PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-पुरी-बीकानेर व बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को बढाया
जोधपुर, 23 सितंबर। रेलवे द्वारा बीकानेर-पुरी-बीकानेर व बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस रेलसेवाओ का लालगढ स्टेषन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को दिनांक 31.12.24 तक बढाया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार निम्न रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार बढाया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 31.12.24 तक बढाया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 31.12.24 तक बढाया जा रहा है।