PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से रविवार से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन को शुरू किया गया है। रविवार से जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन करते हुए यात्रियों को सुविधा दी गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए 11 से 29 अगस्त तक (19 ट्रिप) जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04809,
जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन जोधपुर से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.55 बजे रामदेवरा आगमन एवं 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04810 पोकरण-जोधपुर स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक पोकरण से दोपहर ढाई बजे प्रस्थान कर 2.45 बजे रामदेवरा आगमन एवं 2.50 बजे प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए आठ जनरल एवं दो गार्ड एसएलआर सहित दस डिब्बे होंगे।
यह रहेगा टाइम टेबल
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04809, जोधपुर से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर 9.58 बजे राइकाबाग आगमन व 10 बजे प्रस्थान, 10.13 बजे मंडोर आगमन कर 10.15 बजे प्रस्थान, 10.33 बजे मारवाड़ मथानिया आगमन कर 10.35 बजे प्रस्थान, 11.02 बजे ओसियां आगमन कर 11.05 बजे प्रस्थान, 11.53 बजे मारवाड़ लोहावट आगमन कर 11.55 बजे प्रस्थान, 12.15 बजे फलोदी आगमन कर 12.20 बजे प्रस्थान, 12.55 बजे रामदेवरा आगमन कर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04810, पोकरण से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर 2.45 बजे रामदेवरा आगमन व 2.50 बजे प्रस्थान, 3.35 बजे फलोदी आगमन व 3.40 बजे प्रस्थान, 3.52 बजे मारवाड़ लोहावट आगमन कर 3.54 बजे प्रस्थान, 4.30 बजे ओसियां आगमन कर 4.33 बजे प्रस्थान, 5 बजे मारवाड़ मथानिया आगमन कर 5.02 बजे प्रस्थान, 5.20 बजे मंडोर आगमन कर 5.22 बजे प्रस्थान, 5.50 बजे राइकाबाग आगमन कर 5.52 बजे रवाना होकर कर सायं 6.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।