PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची। यहां से ओसियां के लिए रवाना हुईं। एयरपोर्ट पर विधायक अतुल भंसाली, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, जगत नारायण जोशी, घनश्याम वैष्णव सहित सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, विधायकों के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले पर कुछ नहीं बोलीं
वसुंधरा यहां से ओसियां लिए रवाना हुई। एयरपोर्ट पर उनके आने पर कई कार्यकर्ता भी पहुंचे। उन्होंने वसुंधरा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ रामनारायण डूडी, कमसा मेघवाल, मेघराज लोहिया सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान सरकार के 2 साल पूरे होने और विधायकों के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को लेकर सवाल का वसुंधरा राजे ने कोई जवाब नहीं दिया। वसुंधरा ओसियां विधायक भैराराम सियोल के बेटे की शादी में शामिल होने गई हैं
