PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फर्जी अनारक्षित टिकट पकड़ने आ गया टीटीई मोबाइल ऐप, सेकंडों में पकड़े जाएंगे फर्जी और छेड़छाड़ वाले जनरल टिकट
-सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने जारी किया ऐप का नया वर्जन
-देश भर के टीटीई के मोबाइल में इस ऐप की अनिवार्यता के निर्देश
जोधपुर 12 सितंबर रेलवे ने ट्रेनों में फर्जी टिकट पर यात्रा करने वाले चालाक यात्रियों को सबक सिखाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अत्याधुनिक ऐप लॉन्च किया है। जिसे टिकट चेकिंग में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में डाउनलोड करने के आदेश जारी किए गए हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि पिछले कुछ समय से ट्रेनों में फर्जी और कंप्यूटर से एडिट किए गए टिकटों पर यात्रा करने के मामले सामने आ रहे थे जिसे भारतीय रेलवे ने गंभीरता से लिया है और ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम(क्रिस) ने अत्याधुनिक टीटीई ऐप विकसित कर इसका लिंक देश भर के टिकट चेकिंग स्टाफ को उचित माध्यम से जारी किया है।
उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट की वैधता जांचने के लिए विकसित टीटीई ऐप में रीड मोबाइल टिकट, क्यूआर कोड, यूटीएस नंबर रीड पेपर टिकट रीड क्यूआर कोड व चेक कलर के चार ऑप्शन रहेंगे जिससे टिकट अगर अनियमित होता है अथवा उसमें छेड़छाड़ की गई है तो एकदम से पकड़ में आ जाएगी।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के टिकट चेकिंग स्टाफ को इस ऐप को डाउनलोड करने और इसका प्रयुक्त तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने की मंजूरी दी है। क्रिस की क्षेत्रीय टीमों ने यूटीएस टिकटों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए इसी वर्ष फरवरी- 2024 में टीटीई ऐप का नया संस्करण टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ साझा किया था। जोधपुर मंडल में करीब 300 टीटीई के मोबाइल में इस ऐप को तुरंत डाउनलोड कर कार्य प्रणाली में प्रयोग में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
*ऐप से ऐसे होता है टिकट का सत्यापन*
टीटीई ऐप में अनारक्षित टिकट (यूटीएस) का नंबर फीड करने और सर्वर से विवरण सत्यापित करने का विकल्प उपलब्ध है। इसके अलावा ऐप में पेपर टिकट पर मुद्रित इंक्रिप्टेड क्यूआर कोड से स्कैन करके भी टिकट की वैधता जांचने का विकल्प है।
*मोबाइल यूटीएस का सत्यापन कलर से भी हुआ संभव*
टीटीई ऐप से यात्री द्वारा मोबाइल में से जनरेट किया गया अनारक्षित टिकट वैद्यता जांचने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके तहत कलर चेक मीनू के विकल्प से टिकट की वैद्यता जांची जा सकेगी। मोबाइल स्क्रीन पर दिखाए जाने वाली यूटीएस टिकट का कलर रेलवे द्वारा उस दिन के मोबाइल यूटीएस टिकटों के लिए निर्धारित कलर से भिन्न दिखाई देने पर टिकट पर किया गया फ्रॉड तुरंत पकड़ में आ जाएगा और यात्री को जुर्माना भरना पड़ेगा।