
PALI SIROHI ONLINE
स्वच्छता अभियान में दस दिनों में 650 यात्री गंदगी फैलाते पकड़े
-रेलवे ने ऐसे यात्रियों से 67 हजार रुपए जुर्माना वसूला
-विभिन्न माध्यमों से रेलवे यात्रियों को कर रहा है जागरूक
जोधपुर,11 अगस्त। रेलवे द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान पहले दस दिनों में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर साढ़े छह सौ यात्रियों को गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया है, ऐसे यात्रियों से लगभग 67 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भारतीय रेलवे राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्वच्छता अभियान चला रहा है जिसके तहत रेल यात्रियों को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति विभिन्न तरीकों से जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत जोधपुर मंडल पर गंदगी फैलाने वाली यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत एक से दस अगस्त तक की अवधि में स्वच्छता नियमों की अवहेलना करते पाए गए कुल 652 यात्रियों से 66 हजार 700 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की जा चुकी है।
सीसीटीवी कैमरे से नजर
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरों से भी सभी प्लेटफार्म पर कड़ी नजर की जा रही है तथा विभिन्न माध्यमों प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटकों सार्वजनिक उद्घोषणा इत्यादि से रेल कर्मचारियों और स्काउट एंड गाइड द्वारा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
रेलवे पैंट्रीकारों की गहन जांच होगी
स्वच्छता अभियान के तहत जहां 12 अगस्त को रेलवे स्टेशनों पर कैंटीन व फूड स्टॉल्स की सफाई व निरीक्षण किया जाएगा वहीं 13 अगस्त को ट्रेनों में पेंट्रीकारों की स्वच्छता की जांच की जाएगी।
इनका कहना है
‘ स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक संस्कार है जो हमें अपने कार्य स्थल को स्वच्छ सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने की प्रेरणा देता है। स्वच्छ रेल परिसर और ट्रेन न केवल यात्रियों के स्वास्थ्य को बेहतर रखती है बल्कि यात्रा के अनुभव को भी सुखद बनाती है।’
- अनुराग त्रिपाठी,
डीआरएम,जोधपुर मंडल