PALI SIROHI ONLINE
पुणे-भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस भी नए साल से एलएचबी रैक से दौड़ेगी
-रेलवे का आधुनिकीकरण अभियान, यात्रियों को मिलेगी और अधिक सुविधा
जोधपुर। भारतीय रेलवे ने यात्री सेवाओं में सुधार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए पुणे–भगत की कोठी–पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को पारंपरिक आईसीएफ कोचों की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 11090/11089 पुणे-भगत की कोठी–पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन पुणे से 18 जनवरी 2026 तथा भगत की कोठी से 20 जनवरी 2026 से एलएचबी रैक के साथ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एलएचबी रैक से संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सुगम यात्रा अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन राजस्थान और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेनों में से एक है, जो भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार तथा पुणे से प्रत्येक रविवार को चलती है।
डिब्बों की संरचना में भी होगा बदलाव
एलएचबी रैक से संचालन के साथ ट्रेन के डिब्बों की संरचना में भी परिवर्तन होगा। नई संरचना इस प्रकार होगी-
2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 4 जनरल, 1 लगेज/जनरेटर/ब्रेक वैन और 1 गार्ड डिब्बा — कुल 20 कोचों के साथ ट्रेन संचालित होगी।
