PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर शहर के बनाड़ इलाके की रहने वाली महिला ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उसने कोर्ट में परिवाद दिया है। महिला का कहना है कि आरोपी ने खुद को कॉलोनी का मालिक बताकर योजना के दो प्लॉट बेच दिए, लेकिन बाद में पता चला कि वह जमीन उसकी नहीं थी।
इसको लेकर ममता शोभावत पत्नी दिनेश पवार निवासी पृथ्वीपुरा, रसाला रोड, भवानी पार्क, बनाड़ ने अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 5 के समक्ष फौजदारी परिवाद दायर किया। उन्होंने शिकायत में बताया कि आरोपी शौकत अली खान, जो मेट्रो प्रॉपर्टी डीलर, मेट्रो स्टील, शिकारगढ़ में ऑफिस चलाता है, उसने खसरा नंबर 541 स्थित विश्नोइयों की ढाणी, बनाड़ रोड की योजना में दो प्लॉट बेचकर धोखाधड़ी की।
नहीं कराई रजिस्ट्री
आरोपी ने बेईमानी से खुद को योजना का मालिक बताकर एकमुश्त रकम लेकर प्लॉट के दस्तावेज तैयार करवाए। प्रत्येक प्लॉट की कीमत 2.12 लाख रुपए तय की गई थी। कुल 4.24 लाख रुपए की डील में से महिला ने 2.24 लाख रुपए ऑनलाइन और नकद दिए। लेकिन आरोपी ने न तो रजिस्ट्री करवाई और न ही रुपए लौटाए।
ममता का कहना है कि जब उसने मौके पर जाकर भूमि देखी तो वहां कोई कॉलोनी या विकास कार्य नहीं था। बाद में जांच में पता चला कि वह जमीन आरोपी के नाम पर नहीं है और उसने झूठे दस्तावेज बनवाकर पैसे हड़प लिए हैं।
मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगी
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जब महिला ने बार-बार रकम या रजिस्ट्री की मांग की तो आरोपी ने धमकियां दीं, गाली-गलौज की और कॉल उठाना बंद कर दिया। आरोपी ने यहां तक कहा हमारी पुलिस व प्रशासन में पहचान है, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।
