
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। ।जोधपुर की विवेक विहार थाना पुलिस ने ड्रग्स के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कॉन्स्टेबल प्रभुराम की पर तीन हजार का इनाम घोषित था।
विवेक विहार थाना इंचार्ज दिलीप खदाव बताया- करीब 1 साल पहले 31 मई 2024 को विवेक विहार थाना पुलिस ने हरदानाराम और प्रदीप से 338 ग्राम एचडी ड्रग्स बरामद की थी। इस प्रकरण में आरोपी प्रभु राम पिछले 1 साल से फरार चल रहा था। उस पर 3000 रुपए का इनाम घोषित था और जिला स्तर पर टॉप 10 वांछितों में शामिल था। पुलिस उसके लंबे समय से तलाश कर रही थी।
अभियुक्त प्रभुराम पुत्र कृष्ण राम जालोर जिले के जोगाउ का रहने वाला है। पुलिस ड्रग्स के मामले में पूछताछ कर रही है।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
पुलिस की टीम में विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव, हैड कॉन्स्टेबल गणेश जाखड़, लक्ष्मी, कॉन्स्टेबल श्रवण खोजा, दीनदयाल और नौरताराम शामिल रहे।


