PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम और ओसियां थाना पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए 1.875 किलोग्राम अवैध गांजा व 19.920 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तस्कर श्रवण राम पुत्र धीमाराम विश्नोई निवासी चंपानिया की ढाणी सिरमंडी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने पुराने मकान में जानवरों के चारे के साथ मादक पदार्थ छुपा रखे थे। पुलिस ने तीन कमरों से चारा खाली करवा कर यह मादक पदार्थ बरामद किया।
पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम ने ओसियां क्षेत्र में मादक पदार्थों को लेकर यह कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी श्रवणराम के मकान के पास दबिश दी गई।
यहां पर तीन कमरों में पशुओं का चारा रखा हुआ था। जिसमें मादक पदार्थ छिपा कर रखा गया था। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चारे के अंदर छुपा कर रखे 1.875 किलोग्राम गांजा और 19.920 किलोग्राम
डोडा पोस्त बरामद किया। मामले में श्रवण राम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मादक पदार्थों की दूध के साथ हाईवे और आसपास की जगहों पर सप्लाई किया करता था।
पुलिस कार्रवाई में एडीसीपी भोपाल सिंह लखावत व ओसियां सीआई जब्बर सिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी सुरतान सिंह, जिला विशेष टीम के प्रभारी अमानाराम, चिमनाराम, भवानी चौधरी, पप्पू राम, गोपाल राम, मदनलाल मीणा, चंपालाल और ओसियां थाने से मनोहर राम, हीरा राम, कमला, शिवराम व जाला राम शामिल रहे।
