PALI SIROHI ONLINEजोधपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए 337 ग्राम MD बरामद की है। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद MD की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं उनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है।पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए DCP राज ऋषि राज वर्मा ने बताया कि प्रताप नगर थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने ये कार्रवाई की। टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो युवक अवैध मादक पदार्थ तस्करी का काम करते हैं और उनके रूम पर मादक पदार्थ मिल सकता है।इस पर टीम ने सैयद मुश्ताक के मकान में दबिश दी। यहां पर बजरंग पुत्र रुपाराम विश्नोई निवासी भाटेलाई पुरोहितान और नंदकिशोर पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी विश्नोईयों का बाद सुंथला बैठे हुए मिले। तलाशी लेने के दौरान उनके कब्जे से 337. 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD बरामद की गई। आरोपी शहर में MD सप्लाई के लिए बाइक का प्रयोग करते थे। जिसे जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस अब उनसे MD ड्रग सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।