
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर के लूणी में एक कॉन्स्टेबल को डंपर से कुचलने के मामले में पुलिस ने सरपंच पति को डिटेन किया है। रविवार को लूणी के खेजड़ली कला क्षेत्र में कॉन्स्टेबल सुनील खिलेरी टीम के साथ अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकने पहुंचे थे। इस दौरान डंपर ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी और कॉन्स्टेबल सुनील कुचलकर घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार- मुख्य आरोपी डंपर ड्राइवर को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। हालांकि आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने सरपंच पति को हिरासत में लिया है। मौके से एक जेसीबी और आरोपियों 1240 टन बजरी का अवैध स्टॉक जब्त कर लिया।
राजस्व विभाग के माध्यम से आरोपियों की खातेदारी जमीन के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस को डंपर का पीछा न करने की धमकी दी
जानकारी के अनुसार- रविवार सुबह लूणी पुलिस की टीम खेजड़ली कला इलाके में अवैध बजरी खनन-परिवहन रोकने के लिए नाकाबंदी कर रही थी। सूचना मिली कि आरोपी सरपंच पति हापुराम और शिवजी अपनी अपनी जेसीबी से अवैध बजरी डंपर भरवा रहे हैं।
टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख जेसीबी ड्राइवर लॉयन्स नगर की तरफ भाग गया। दूसरा मौके पर ही जेबीसी छोड़ गया। यहां से एक ड्राइवर डंपर को लेकर भाग निकला। पुलिस ने डंपर का पीछा किया तो सफेद कार में सवार रवि गोदारा पुत्र शिवजी गोदारा ने पुलिस को धमकी दी कि डंपर का पीछा न करें। इसके बाद रवि गोदारा भी फरार हो गया।
पुलिस ने डंपर का पीछा जारी रखा। रास्ते में गुलजी की प्याऊ के पास कच्ची सड़क पर पहुंचकर डंपर के ड्राइवर ने भरी बजरी खाली करना शुरू कर दिया।
खाली करने से रोका, तो डंपर भगाते हुए कॉन्स्टेबल को कुचला
पीछा कर रही पुलिस टीम ने कच्ची सड़क पर डंपर खाली होते देख उसे रोकने की कोशिश की तो सांगासनी गांव निवासी ड्राइवर राणाराम बाबल ने डंपर को तेजी से टर्न लिया। इस दौरान कॉन्स्टेबल सुनील खिलेरी पिछले पहिए से कुचल गए।
डंपर का पहिया सुनील के पेट व पैर के ऊपर से निकल गया। इससे कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तब साथी पुलिसकर्मी उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां आईसीयू में भर्ती कॉन्स्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है।
इधर, पुलिस ने की ये कार्रवाई और जब्ती
पुलिस ने सरंपच पति आरोपी हापुराम को डिटेन किया है। घटना के संबंध में पहली एफआईआर रिजर्व पुलिस लाइन के कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई की ओर से पुलिस पर जानलेवा हमला करने का दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला खनिज विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया जा रहा है।
सरपंच पति का का आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी हापुराम पुत्र भैराराम विश्नोई के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हमला, आबकारी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में कुल आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास (धारा 307), मारपीट, बलवा और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी धाराएं शामिल हैं।


