PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-परिवहन विभाग और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के बीच चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ओनर एसोसिएशन ने 31 अक्टूबर से सभी तरह की बसों का संचालन बंद करने की घोषणा कर दी है। यानी, गुरुवार आधी रात बाद निजी बसों का संचालन नहीं होगा।
एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र परिहार ने इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम भेजे पत्र में यात्रियों को होने वाली असुविधा पर खेद जताते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि वे यात्रियों की सुविधा के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था करें।
परिवहन विभाग के ताजा आदेश ने बढ़ाया आक्रोश
इस हड़ताल की वजह पर एसोसिएशन ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह निर्णय सरकार द्वारा 29 अक्टूबर को जारी आदेश की वजह से लिया गया है। जिसमें प्रदेशभर में चल रही निजी बसों पर चैकिंग के नाम पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं, लगातार बसों को सीज किया जा रहा है, जबकि एसोसिएशन पहले भी सरकार से आग्रह कर चुकी है कि यदि नियमों की पालना नहीं हो रही है, तो बस ऑपरेटर्स को कुछ समय दिया जाए, ताकि वे आवश्यक सुधार कर सकें।
इतना ही नहीं, जो नियम निजी बसों पर लगाए जा रहे हैं, वो ही सरकारी बसों पर भी तो लागू करते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन विभाग एकतरफा कार्रवाई कर ही रही है, जो कि उचित नहीं है।

