PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-ओलवी पंचायत के दो बांधो एवं तालाबों की पाळ टूट जाने से हुए खेतों में जलभराव के कारण सैकड़ों बीघा भू भाग में खड़ी फसलों के डूब जाने, स्कूल की चारदीवारी गिर जाने व निचली बस्ती के घरों में पानी के भर जाने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर ओलवी एवं रामपुरिया भाटियान के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी मृदुला शेखावत को ज्ञापन देकर तालाबों की टूटी पाळ, स्कूल की चारदीवारी की मरम्मत करवाने की मांग के साथ-साथ फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ओलवी सरपंच अशोक कुमार विश्नोई सहित किसान नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे एवं ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि ओलवी गांव का तालाब इस क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब है। उसका कैचमेंट 2000 बीघा है, जिसकी पाळ टूट चुकी है। समय रहते इसकी मरम्मत करवाना आवश्यक है। ज्ञापन में बताया कि इस पाल के टूटने से क्षेत्र के किसानों के खेतों में सैकड़ो बीघा जमीन में बोई हुई फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो गई। दोनों तालाबों एवं बांधों की पाल की मरम्मत और किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग की हैं।