PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-नील गाय को बचाने के चलते एक बस रोड से नीचे उतर गई। बस में 16 लोग थे। हादसे में चालक, खलासी सहित कुछ लोगों को हल्की चोट आई है। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्रामीण क्षेत्र से मरीजों को भर कर बस हॉस्पिटल ले जा रही थी। निजी हॉस्पिटल ने गांव में आई कैंप लगाया था वहां मरीजों को दूसरे दिन अस्पताल इलाज के लिए बुलाया था। अस्पताल द्वारा ही जाने जाने के लिए बस की व्यवस्था करवाई गई थी। बस चालक जब मरीजों को लेकर अस्पताल जा रहा था उस समय हादसा हुआ। मामला लूणी क्षेत्र का है।
आंखों का इलाज कराने जा रहे थे
लूणी पुलिस के एएसआई पपाराम ने बताया की समदड़ी रानीदेशापूरा से मरीजों को आंखों का इलाज करवाने के लिए बस व्यास हॉस्पिटल मोगड़ा जा रही थी। जैसे ही बस दुदीया गांव पहुंची तो अचानक ही नील गाय सामने आ जाने से बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस रोड़ से उतरकर तारबंदी से टकरा गई। गनीमत रही कि बस तारबंदी से टकराकर रुक गई नही तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। बस में 15 से 20 लोग सवार थे।
हादसे के बाद सभी मरीज डरे और घबराए हुए बस से नीचे उतरे। हादसे में चालक, खलासी सहित कुछ मरीज को चोटें आई हैं। सूचना के बाद लूणी पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। हॉस्पिटल से एम्बुलेंस लेकर आए चिकित्सा कर्मियों ने घायलों का उपचार किया।