PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी की ओर से शनिवार को 1225 किलो मादक पदार्थ को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 29 करोड़ रुपए है।
1 करोड़ से अधिक की अफीम नष्ट की
जानकारी देते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि एनसीबी के सहायक निदेशक नितेन कुमार चौबे और पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले के डीसीपी राजर्षी वर्मा की मौजूदगी में नष्ट करने की प्रक्रिया बड़ली जोधपुर के आम बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी प्लांट में की गई। इसके तहत नशीली पदार्थों को औद्योगिक इंसीनरेटर में जलकर नष्ट किया गया। जब्त किए गए नशीली पदार्थ में से लगभग 1225 किलो अफीम जिसका मूल्य करीब 29 करोड़ है। अफीम को उचित प्रसंस्करण के लिए सरकारी अफीम फैक्ट्री में जमा किया गया।
सोनी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य के साथ एनसीबी अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। हर व्यक्ति नशे की तस्करी के बारे में सूचना दे सकता है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1933 पर संपर्क कर सकता है।
