PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में नाबालिग के घर से गायब होने का मामला सामने आया है। बोरानाडा थाने में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के घर से गायब होने को लेकर मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
थाने में दी रिपोर्ट ने प्रार्थी ने बताया- रीको चतुर्थ फेज बोरानाडा से 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे के करीब उनकी बेटी घर से निकल गई। आस-पास कई जगहों पर तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लग पाया। अंदेशा है कि उसकी बेटी को कोई भगाकर ले गया है।
दूसरा मामला बासनी थाने में दर्ज हुआ। यहां पर एक 24 साल की युवती घर से बिना बताए निकल गई। इसको लेकर अब चचेरी बहन की ओर से थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। बताया कि भगवान महावीर कॉलोनी हड्डी मिल से 31 जनवरी को उनकी चचेरी बहन घर से बिना बताए कहीं निकल गई जिसका पता नहीं लग पाया।
सांगरिया फांटा की एक कॉलोनी से 30 साल की युवती घर से निकल गई। इसको लेकर परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। बताया कि 31 जनवरी की दोपहर दो बजे युवती घर से निकली जो वापस नहीं लौटी। वहीं महामंदिर थाने में एक महिला ने अपने पति के गुम होने को लेकर मामला दर्ज करवाया। बताया कि 15 जनवरी को उनका पति दोस्तों के साथ मजदूरी के लिए निकला था, लेकिन अब फोन बंद आ रहा है।