PALI SIROHI ONLINE
मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से आज से राइट टाइम होगी रवाना
-वाराणसी सिटी से भी चली निर्धारित समयानुसार
जोधपुर। वाराणसी सिटी-जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 35 ट्रिप तक विलंबित संचालन के पश्चात शनिवार से पुनः अपने निर्धारित समय से संचालित होना प्रारंभ हो गई है।
शनिवार को ट्रेन वाराणसी सिटी से निर्धारित समय पर रवाना हुई, वहीं जोधपुर से मरुधर एक्सप्रेस रविवार को राइट टाइम प्रस्थान करेगी।
रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन यार्ड में एयर कॉन्कोर्स फेज-2 के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य के कारण 9 नवंबर से उक्त ट्रेन को अस्थाई रूप से विलंबित समय से संचालित किया जा रहा था। निर्माण एवं तकनीकी कार्य पूर्ण होने के पश्चात अब ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार चलाई जा रही है।
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी कार्य के दौरान मरुधर एक्सप्रेस को जोधपुर से लगभग 3 घंटे तथा वाराणसी सिटी से 4 घंटे 10 मिनट विलंब से चलाया जा रहा था। कार्य पूर्ण होने पर अब ट्रेन पुनः अपने नियमित समय से ही रवाना हो रही है।
निर्धारित समय-सारिणी इस प्रकार है-
जोधपुर-वाराणसी सिटी (14854/14864/14866): प्रस्थान प्रातः 8.25 बजे
वाराणसी सिटी-जोधपुर (14853/14863/14865): प्रस्थान सायं 4.25 बजे
यात्रियों से अपील
रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा हेतु पुराने एवं निर्धारित समय-सारिणी का ही पालन करें तथा समय से पूर्व स्टेशन पहुंचें। इसके साथ ही नवीनतम एवं अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन एवं आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
