PALI SIROHI ONLINE
मरुधर एक्सप्रेस रविवार से 35 दिनों तक तीन घंटे देरी से चलेगी
- जयपुर स्टेशन यार्ड में मेगा ब्लॉक के कारण रवानगी समय में अस्थाई बदलाव
- ठहराव यथावत,यात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह
जोधपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते मरुधर एक्सप्रेस के संचालन समय में अस्थाई परिवर्तन किया जा रहा है जिसके तहत ट्रेन रविवार 9 नवंबर से 35 दिनों तक जोधपुर से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-2 निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके चलते 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक (34 दिन) मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।
इसी ब्लॉक के कारण जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस की प्रस्थान समय-सारणी में 35 ट्रिप तक बदलाव रहेगा-
ट्रेन संख्या- 14854/14864/14866
जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस
9 नवंबर से 13 दिसंबर तक (35 ट्रिप)
जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे के स्थान पर तीन घंटे देरी से रवाना होगी
ठहराव यथावत, यात्रियों से सतर्क रहने का अनुरोध
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इस अवधि में ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेल मदद 139 या अधिकृत मोबाइल एप के माध्यम से ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें।
