PALI SIROHI ONLINE
बिलाड़ा/जोधपुर। खरीफ की उपज मूंग की आवक मंडी में पहुंचने पर व्यापारियों में खरीदारी के लिए होड़ सी लग गई इस दौरान व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। मंगलवार को खुली बोली पर मूंग आठ हजार रुपये प्रति क्विंटल पर बिका।
मंडी व्यापारियों के अनुसार इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण मूंग की फसलों में खराबा हुआ है ओर मूंग की उपज के कलर में फर्क आया है। उसके बावजूद भी कुछ किसानों ने खड़े मूंग की फलियां तोड़ कर सुखाया ओर अच्छी क्वालिटी में तैयार कर मंडी में लाए। ऐसे मूंगों के दाम आठ हजार रुपए तक बिके जबकि काले पड़ चुके मूंग पांच से सात हजार तक भी बिके है।
अतिवृष्टि से फसल हुई थी खराब
इस बार अतिवृष्टि के कारण उपज की क्वालिटी में फर्क देखने को मिल रहा है। हालांकि क्षेत्र के किसानों ने इस बार गुजरात राज्य बीज निगम का महंगा बीज खेतों में बोया था और प्रारंभ में अच्छी बारिश के रहने से फसल लहलहा गई थी, लेकिन लगातार बारिश की वजह से फ़सलें खराब हो गई। क़ृषि मंडी की व्यापारी महेंद्रसिंह बताते है कि इस बार मूंग की बुआई अच्छी हुई लेकिन अतिवृष्टि के कारण काफी खराबा हुआ। पिछले कई दिनों से मूंग मंडी में आना शुरू हो गए है और प्रतिदिन मूंग की आवक बढ़ रही है।