PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी जोधपुर में राजस्थान हाइकोर्ट के 75 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ऐसे में प्रदेश के लोग ईआरसीपी प्रोजेक्ट के शिलान्यास की आस लगाए बैठे है। भजनलाल सरकार भी पीएम मोदी से जोधपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अलावा अलग से भी समय मांग रही है। हालांकि, पीएमओ की ओर से मंजूरी नहीं मिली है।
दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह का आयोजन रविवार को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ठ अतिथि होंगे। हाईकोर्ट प्रशासन के अनुसार समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे।
समारोह में सीएम भजनलाल भी रहेंगे मौजूद
समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल, ऑगस्टीन जार्ज मसीह,न्यायाधीश संदीप मेहता तथा केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहेंगे।
भजनलाल सरकार को पीएमओ की हरी झंडी का इंतजार
अगर पीएमओ की ओर से हरी झंडी मिलती है तो जोधपुर के अलावा अन्य जगह पर भजनलाल सरकार कार्यक्रम करवा सकती है। ऐसे में सबसे ज्यादा संभावना ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास की है। राजस्थान सरकार ने इस परियोजना के शिलान्यास के लिए खंडार तहसील की डूंगरी जगह को चिह्नित किया है। राज्य सरकार इससे जुड़ा प्रस्ताव पहले ही पीएमओ को भेज चुकी है।