PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-नारी निकेतन में सुसाइड का प्रयास करने वाली महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला पिछले 7 दिनों से महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती थी। मामले में मृतका के पति ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप और सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में एक दिव्यांग ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगाई थी। इसके बाद पुलिस महिला को हरियाणा लेकर आए थे और 13 अगस्त को हाईकोर्ट में पेश किया था। महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह बेहोशी की हालत में थी। ऐसे में उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने उसे नारी निकेतन भिजवा दिया था।
14 अगस्त को सुसाइड की कोशिश
नारी निकेतन में महिला ने 14 अगस्त को फंदा लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। वहां से कर्मचारी उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आए। जहां 7 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मंडोर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पति ने दर्ज करवाया मामला
महिला के पति ने भरतपुर निवासी के खिलाफ उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया। इसके साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ महिला के सोने-चांदी के जेवरात हड़पने का भी आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त आनंद सिंह को सौंपी गई है।