PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर.
पुलिस के अभय कमाण्डएण्ड कंट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की वजह से रविवार को एक महिला का 20 तोला सोने के आभूषण से भरा बैग सुरक्षित मिल गया। कंट्रोल सेंटर की मदद से ऑटो के पंजीयन नम्बर ढूंढ निकाले, लेकिन चालक का मोबाइल बंद था। नागौरी गेट थाना पुलिस को घर भेजकर चालक को कंट्रोल सेंटर बुलाया गया, जहां उसने जेवर से भरा बैग सकुशल महिला को सौंपा।
पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर निवासी मदन कंवर पत्नी जसवंतसिंह दोपहर पौने एक बजे बस में गांव से भदवासिया में पेट्रोल पम्प के पास उतरी। फिर सरस्वती नगर के लिए ऑटो लेकर बच्चों के साथ रवाना हुईं। उनके पास एक हैण्ड बैग भी था। घर पहुंचकर महिला व बच्चे सामान लेकर उतरे और घर में चले गए। 20 तोला सोने के जेवर से भरा हैण्डबैग ऑटो में ही रह गया। चालक भी इससे अनजान होकर वहां से निकल गया।
कुछ देर बाद महिला ने सामान संभाला तो हैण्डबैग नहीं मिला। जिसमें सोने के कंगन, शीशफूल, सोने की रखड़ी, हथ-फूल, दो अंगूठियां, गले के दो हार और चांदी के दो कड़े थे। महिला व परिजन घबरा गए। उन्होंने टैक्सी की तलाश की, लेकिन नहीं मिली। तब वे अभय कमाण्डएण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचे और पूरी बात बताई।
सभी जेवर व बैग सुपुर्द
कंट्रोल सेंटर प्रभारी एसआइ राजेन्द्र सिंह ने वीडियो सर्विलेंस रूम में कार्यरत हेड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह को कैमरों की मदद से ऑटो का रूट ट्रैस करने के निर्देश दिए। काफी प्रयास के बाद ऑटो के रजिस्ट्रेशन नम्बर मिले। उससे मालिक के मोबाइल नम्बर निकाले गए, लेकिन मोबाइल बंद था। नागौरी गेट थाने से हेड कांस्टेबल गोपालसिंह व कांस्टेबल गणपतलाल चालक के घर पहुंचे और चालक से सम्पर्क किया। तब उसने ऑटो में रखा जेवर से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया। चालक को लेकर पुलिस कंट्रोल सेंटर पहुंची। जांच के बाद महिला को सभी जेवर व बैग सुपुर्द किए।
ऑटो में सवार होने पर मोबाइल व आरसी नम्बर लें
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति ऑटो में सवार होते हैं तो वाहन नम्बर के साथ ही मोबाइल नम्बर जरूर लेवें। ताकि आवश्यकता होने पर चालक से सम्पर्क किया जा सके।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे