PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर।मंदिर के बाहर मां के पास सो रही 3 साल की मासूम को अज्ञात युवक उठा कर ले गया। सुबह 6:30 बजे गाय का चारा बेचने वाली महिला ने ओढ़ने में लिपटी बच्ची को देखा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद भी माता-पिता को 2 घंटे तक रेप की घटना का मालूम नहीं चला। उन्होंने बच्ची की बॉडी से खून निकलता देखा तो पुष्टि हुई। मासूम की पीठ छिली हुई थी और होंठ पर काटने के निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और FSL की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी का CCTV फुटेज भी सामने आया है इसमें 2 बजे वह बच्ची को गोद में उठा कर ले जाता नजर आ रहा है।
घटना जोधपुर के की रविवार सुबह साढ़े 6 बजे की है।
मामले को लेकर एसीपी अनिल कुमार ने बताया बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। अभय कमांड सेंटर के कैमरे चेक किए जा रहे हैं। टीमें गठित कर जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
मंदिर के पास अकेली थी बच्ची
पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात 12 बजे तक बच्ची के माता-पिता मंदिर के पास ही थे बच्ची भी उनके साथ थी। जानकारी के अनुसार, बच्ची को आइस क्रीम दिलाने के बहाने आरोपी ले गया है।
ओढ़ने में लिपटी थी मासूम
बच्ची को सबसे पहले देखने वाली महिला ने बताया कि वह सुबह 6 बजे मंदिर में दर्शन करने के बाद गायों को खिलाने वाला चारा बेचने के लिए मंदिर के पास दुकान लगा रही थी। उसने पास ही में ओढ़ने में लिपटी बच्ची को देखा तो। इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने पहचाना और उसे घर लेकर आए।
2 घंटे तक परिजनों को पता नहीं चला बच्ची के पिता ने कहा- हमें 2 घंटे तक मालूम ही नहीं चला कि बच्ची के साथ अनहोनी हुई है। जब खून देखा तो मालूम चला कि कुछ तो गलत हुआ। उसके होंठों पर काटने के निशान थे और पीठ भी छिली हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।